Shamli: प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जीवाड़ा कर किया था लोन

Manoj Kumar
2 Min Read
प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैराना: नगर निवासी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा उनके भाई की भूमि के फर्जी दस्तावेजों पर बंधक बनाकर आठ लाख रुपये का ऋण देने के आरोप में पुलिस ने बैंक प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

मध्यप्रदेश के जनपद नीमच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात अनुज कुमार मित्तल निवासी टीचर्स कॉलोनी ने कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए बताया था कि उनकी व उनके भाई मनीष कुमार मित्तल की 82 बीघा कृषि भूमि को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी से बैंक से आठ लाख रुपये का ऋण ले लिया है।

यह भी पढ़ें- UP BOARD EXAM: हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने दिव्यांग बेटे को कंधे पर लेकर पहुंचा पिता

मामले की जानकारी उन्हें विगत 25 अक्टूबर 2022 को इंटरनेट पर अपनी कृषि भूमि सम्बन्धी भू-अभिलेख देखने पर हुई थी। जिसमे पुलिस ने अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल इंडियन बैंक शाखा के निवर्तमान प्रबंधक अरुण कुमार जैन निवासी सीपी गुप्ता कॉलोनी शामली तथा फील्ड ऑफिसर गौतम कुमार निवासी ग्राम रावनपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply