संवाददाता: सलीम फारूकी
उत्तर प्रदेश: शामली जिले के कैराना में दो मजदूर परिवारों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी है। गोभी के खेत में मजदूरी पर गए दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव का कहना है कि आकाशीय बिजली से दो युवकों की मौत हुई है। मृतक आश्रितों को दैवीय आपदा राहत कोष से सहायता राशि दिलाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, कैराना के नेशनल हाइवे पर बाईपास के निकट रामड़ा रोड पर स्थित तौसीफ अहमद के खेत से कुछ लोग मजदूरी पर गौभी काट रहे थे। दोपहर बाद अचानक गड़गड़ाहट के साथ दो युवकों कासिम (28) पुत्र जीजू व अरशद (18) पुत्र याकूब के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। खेत पर काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा गम्भीर रूप से झुलसे दोनों युवकों को कस्बे के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां पर डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद मृतक युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक कासिम दो छोटे-छोटे बच्चों का पिता बताया गया है। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव का कहना है कि आकाशीय बिजली से दो युवकों की मौत का मामला उनके संज्ञान में आया है। टीम को मौके पर जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए है। पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया पूर्ण होने पर दैवीय आपदा राहत कोष से मृतक आश्रितों को सहायता राशि दिलाई जाएगी।