Kairana News: दो बाइकों की आपस में भिड़ंत‚ एक युवक की मौत‚ 5 घायल

Manoj Kumar
3 Min Read
हादसे में घायल युवक
हादसे में घायल युवक

कैराना: ईद -उल-फितर की नमाज के उपरांत एक बाइक पर ममेरे व फुफेरे भाई कांधला के गढ़ी दौलत से जहानपुरा रिस्तेदारी में आ रहें थे। इसी दौरान कैराना कांधला मार्ग पर स्थित मानव चेतना केंद्र के निकट सामने से रही बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार एक युवक सहित तीन किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस दो घायलों को सीएचसी कैराना व दो घायलों को सीएचसी कांधला उपचार हेतु ले गई। कैराना सीएचसी पर एक घायल किशोर को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही कांधला सीएचसी पर किशोर मुदसिर ने दम तोड़ दिया।

शनिवार की प्रातः करीब साढ़े ग्यारह बजे गांव मामौर निवासी पंद्रह वर्षीय मुदसिर पुत्र गय्यूर अपने फुफेरे भाई सोलह वर्षीय मुदसिर पुत्र सालिम को बाइक पर कांधला के गांव गढ़ी दौलत निवासी 16 वर्षीय सुहेल पुत्र बूबा को कैराना के गांव जहानपुरा जा रहे थे।

कैराना कांधला मार्ग पर ऊंचागांव में स्थित मानव चेतना केंद्र के निकट उनकी बाइक की कैराना की ओर से आरही बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दूसरी बाइक पर सवार तीस वर्षीय युवक मुनव्वर पुत्र सेनू निवासी रेतवाला कैराना सहित मुदसिर निवासी मामौर व मुदसिर निवासी बलवा व सुहेल गम्भीर रूप से घायल होगए। वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मुनव्वर की बाइक पर सवार एक अन्य युवक घायल होने के बाद मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस व दो एम्बुलेंस मौके पर पहुँची। जिसमें गम्भीर रूप से घायल मुदसिर पुत्र गय्यूर निवासी मामौर व सालिम पुत्र बूबा निवासी गढ़ी दौलत को कांधला सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मुदसिर को मृत घोषित कर दिया गया। सालिम को उपचार दिया गया।

वही सीएचसी कैराना में घायल मुदसिर पुत्र सालिम निवासी बलवा व मुनव्वर पुत्र सेनू का उपचार किया गया। चिकित्सक ने मुदसिर की हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही मुनव्वर को उपचार दिया गया। हादसे की सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया। पर्व पर हुए भीषण हादसे से गमजदा हो गए। मृतक मुदसिर अपने पांच भाई बहनों में एक बहन व भाई से छोटा बताया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि मामला कांधला क्षेत्र से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार स्वजन ने बिना किसी कार्रवाई के शव को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। वही स्वजन ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में गांव में स्थित कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply