सहारनपुर: स्कूल से लौट रहे बच्चों पर गिरी दीवार‚ कई की हालत गंभीर

आँखों देखी
2 Min Read
घायल छात्रा
घायल छात्रा

UP: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चिलकाना थाना क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे दो बच्चे दीवार गिरने से ईंटों के मलबे में दबकर घायल हो गए। हादसे में दोनों बच्चों की साइकिलें भी टूट गईं।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर सुल्तानपुर के मोहल्ला खेड़ा में बारिश से क्षतिग्रस्त दीवार अचानक भरभरा कर सड़क की ओर गिर गई. जिस वक्त दीवार गिरी उस वक्त स्कूली बच्चे वहां से गुजर रहे थे। दीवार का मलबा साइकिल सवार एक छात्र पर गिर गया।

गांव गठेड़ा निवासी हिमांशी आठवीं कक्षा की साइकिल समेत दीवार के मलबे में दब गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहा फिरोजाबाद गांव निवासी अलबशर दीवार के मलबे में फंस गया।

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोगों ने बच्चों के ऊपर से मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। ईंट के मलबे में दबकर दोनों बच्चे घायल हो गये और उनकी साइकिल भी टूट गयी.

दोनों बच्चों को कस्बे के निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। छात्रा हिमांशी के पैर और हाथ में गंभीर चोटें हैं, हिमांशी के हाथ और पैर पर कच्चा प्लास्टर लगाया गया है.

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को घर भेज दिया गया। दस दिन पहले भी सुल्तानपुर में जर्जर दीवार गिरने से दो स्कूली बच्चे घायल हो गये थे, लेकिन प्रशासन ने अभी तक जर्जर भवन मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply