Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में तीन मासूम बच्चाें की डूबने से मौत हो गई। तीनों मासूम ईंट भट्ठे पर मिट्टी खोदाई से बने गहरे गड्डे में नहाने के लिए गए थे। गड्डे में बारिश का पानी भरा हुआ था। मामले में एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार का कहना है कि जांच कराई जाएगी।
जानकारी के अनुसार रसूलपुर दभीड़ी गांव निवासी हुसैन अपने भाई आरिफ के साथ गांव में मजदूरी करते हैं। मंगलवार को हुसैन के बेटे फैसल व असद और आरिफ का बेटा अहसान ईंट भट्ठे के रास्ते पर बने गड्ढे में नहाने के लिए गए थे। यहीं पर तीनों डूब गए। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि भट्ठा मालिक ने पथार की जमीन को काफी गहरा खोद दिया है. इसकी वजह से यह हादसा हुआ।
जांच में सामने आया है कि मानक के विपरीत गड्ढा खोदा गया था। जबकि भट्ठा मालिक को इस गड्ढे को भरना चाहिए था। उप जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि घटना की जांच कराई जाएगी। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद रसूलपुर दभीरी गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
गांव वाले ने बताया कि बुढ़ाना कोतवाली के गांव रसूलपुर दभिडी निवासी हुसैन पुत्र फैसल (6), असद (8) और फैजान (10) सोमवार दोपहर करीब एक बजे अपने चाचा आरिफ के बेटे अहसान (8) और अरमान (6) के साथ खेल रहे थे। अचानक सभी बच्चे जंगल में परवीन के भट्ठे पर पथेर के गड्ढे में भरे बरसाती पानी में नहाने चले गए। लोगों ने बताया कि पानी में खेलते समय फैसल, असद और अहसान गहरे पानी में गिर गये। जबकि फैजान और अरमान बाल-बाल बच गए।
हादसे के बाद फैजान और अरमान रोते हुए घर पहुंचे और परिवार को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गड्ढे में कूदकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला। तीनों को बेहोशी की हालत में कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.