Muzaffarnagar: होली की झांकियां देखकर लौट रहे कार सवार भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत

आँखों देखी
2 Min Read
सांकेतिक चित्र (साभार सोशल मीडिया)
सांकेतिक चित्र (साभार सोशल मीडिया)

मुजफ्फरनगर:  सिसौली कस्बे में दुलहेंडी पर निकलने वाली झांकियां देखकर बड़ौत लौट रहे कार सवार भाई-बहन की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्तपताल में भर्ती कराया है जबकि मृतक भाई-बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- हरदोई: 15 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या‚ होली पर घर में मचा कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार बड़ौत निवासी अमन (23) अपनी बहन खुशी (16) और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ सिसौली में अपनी बुआ के घर दुलहेंडी पर निकलने वाली झांकी देखने आया था. देर शाम वापस लौटने पर थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर हबीबपुर गेट के पास उनकी कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में बहन और भाई दोनों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के सड़क पर राँग साइड में खड़ी थी। कार में सवार एक महिला व एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को भर्ती के लिए बुढाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply