दर्दनाकǃ पिता के सामने ही ट्रैक्टर के पहिए से कुचला गया 6 साल का मासूम

4 Min Read
घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़
घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़

मेरठ- इंचौली। बुधवार को इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ‚ जिसे देखकर लोगों की रूह कांप उठी। यहां शादी समारोह में शामिल होकर अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे एक 6 वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना से गुस्साए बरातियों ने ट्रैक्टर में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया। घटना बच्चे का पिता और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बरातियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

यह भी पढ़ें- शामली: सड़क किनारे खड़े डंफर से टकराईं कार, तीन की मौत, दो गंभीर घायल

जानकारी के अनुसार इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में बुधवार को बीरी पत्नी स्वर्गीय दीपचंद की बेटी की शादी थी। जहां मेरठ के थाना टीपीनगर के भोला रोड से बारात आई थी। वहीं भोला रोड स्थित चंद्रशेखर कॉलोनी निवासी सचिन बुधवार को अपने पांच वर्षीय बेटे कुणाल उर्फ कुन्नू को लेकर भगवानपुर शादी समारोह में आया था। लेकिन शादी की खुशियों में उस वक्त मातम छा गया जब शाम को बरात में शामिल होने के बाद सचिन बेटे व एक अन्य परिचित युवक के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था।

उस दौरान गांव के बहारी छोर पर रेत ,सीमेंट एवं सरियों से भरे एक ट्रैक्टर ने बाइक में साइड मार दी। ट्रैक्टर की साइड लगने से बच्चे के पिता सचिन व अन्य युवक दूसरी साइड में ‌ गिर गए जबकि, बच्चा कुणाल ट्रैक्टर की साइड की तरफ जा गिरा जिससे ट्रैक्टर का पहिया बच्चे के सिर पर से गुजर गया और बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कुणाल परिवार में सबसे बड़ा था, इससे छोटी दो बहने और एक भाई है।

यह भी पढ़ें- हाथरस: स्कूल वाहन में डंपर ने मारी सामने से टक्कर, चालक की मौत, शिक्षिका और दस बच्चे घायल, 3 बच्चे गंभीर

हादसे की सूचना जैसे ही बारात में शामिल अन्य बरातियों को लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा करने लगे। इस हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को ट्रैक्टर चालक को जल्द गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई करने वह पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिलाने की बात कहते हुए समझा-बुझाकर शांत किया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं इंचौली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक को जल्द ही गिरफ्तार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दुघर्टना से देर भली– सड़क हादसों में रोजाना ना जाने कितने लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। इनमें ज्यादातर हादसे ओवर स्पीड और गलत ड्राइविंग के कारण होते हैं। लेकिन ऐसे लोगों की वजह कितने ही ऐसे लोग भी बिना वजह मारे जाते हैं जिनका कोई कसूर नही होता है। दर्जनों मासूम बच्चे भी रोजाना सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। इनका कसूर सिर्फ इनता है कि ये किसी गलत ड्राइविंग करने वाले शख्स के साथ जा रहे होते हैं.  अगर लोग यह जान लें कि पांच मिनट देरी से पहुंचने पर कुछ नही घटेगा तो हादसे अपने आप कम हो जाएंगे और ना जाने कितने लोगों का जीवन बच सकेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version