हिंदू नव वर्ष के अवसर पर आरएसएस का पथ संचलन, नागरिकों ने पुष्‍प वर्षा से किया स्‍वागत

आँखों देखी
3 Min Read
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ

मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) का पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन कस्बे के मुख्य मार्ग से होकर माता काली के मंदिर पर जाकर समापन किया गया।

बुधवार को लावड़ नगर में हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) का मंडल स्तर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संचालक माननीय नंदकिशोर जी रहे। उन्होंने बौद्धिक देते कहा कि भारत संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए देश के युवा आगे आए और राष्ट्र निर्माण में आहुति दें। साथ ही बताया कि संघ का उद्देश्य हिंदूओं को संगठित कर व्यक्ति विकास करना है।

उन्होंने कहा कि यह परम्परा स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना करके शुरु की थी, और उनकी इस यात्रा को डॉक्टर केशवराम बलिराम हेडगेवार ने आगे बढ़ाया जिनका आज के दिन जन्मदिन भी मनाया जाता है। चैत्र शुक्ल पक्ष के प्रथम नवरात्र के दिन हिन्दू नववर्ष मनाया जाता है। आगे कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में प्रकृति नए रूप वह नए रंग में ऊर्जा का संचार करती है। आज के दिन भारतवासी अपने घरों में भगवा ध्वज लहरा कर हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ करते हैं वह मां दुर्गा की उपासना करके नवरात्रि व्रत का प्रारंभ करते हैं।

पथ संचलन का प्रारंभ अंदावली जलालपुर रोड स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में प्रतिदिन लगने वाली भगत सिंह शाखा से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य सैनी चौराहे वह सब्जी मंडी से निकलकर मसूरी रोड स्थित प्राचीन माता काली मंदिर पर पहुंचकर समापन किया गया। इस दौरान कस्बा वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए स्वयं सेवकों का स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

पथ संचालन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस संचालन में भारत माता और वंदे मातरम की जयकारों का उदघोष भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर पूर्व चेयरमैन महकर सैनी ने सभी कस्बा वासी एवं स्वयंसेवकों को हिंदू नव वर्ष एवं प्रथम नवरात्रि व्रत की शुभकामनाएं देते हुए केले एवं खीर का प्रसाद वितरण किया।

इस दौरान जिला संचालक नंदकिशोर जी, मंडल कार्यवाह प्रवीण कुमार ,शाखा के मुख्य शिक्षक चंद्रपाल , राजीव , पर्यावरण जिला संयोजक ऋषिपाल जी, गोरक्षा जिला संयोजक प्रेमपाल जी, विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक पंडित चंद्रकांत जी पूर्व चेयरमैन मेहकार ,सैनी, मोहन सैनी ,अनिल फौजी, राजीव सभासद, प्रमोद, पृथ्वीसिंह, चिरंजीलाल, राजवीर ,जय सिंह, सुभाष , सौरभ ,अरुण, मनी, सुनील ,अंशुल ,सागर, सुरेश, हिरदेश, दिनेश पंडित, पहलाद लकी आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply