संवाददाता: जावेद खान
मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान एक 26 वर्षीय युवक की ओडियन नाले में गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला। परिजनों ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भागवतपुरा निवासी निमेष अग्रवाल (26 वर्ष) अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। वह घर के नीचे ही कनफेंशनरी की दुकान चलाता था। मंगलवार देर रात समय करीब 11:30 बजे निमेश अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के बाहर शराब पार्टी कर रहा था बताया गाय कि शराब पार्टी के दौरान निमेष ओडियन नाले के पास अपने दोस्तों से बात करने लगा। इसी बीच अचानक निमेश का पैर फिसला और वह नाले में गिर गया।
निमेश के दोस्तों ने उसके परिजनों को सूचना देते हुए उसको बाहर निकालने की भरपूर कोशिश की। लेकिन तब तक वह नाले में डूब चुका था। जिसकी सूचना ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को दी, पुलिस ने क्रेन की मदद से निमेश को बाहर निकल गया लेकिन तब तक निमेश की मौत हो चुकी थी। इकलौते बेटे की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है