मेरठ: किठौर अस्पताल में महिला ने दिया तीन सिर वाली बच्ची को जन्म, महिला चिकित्सक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा हंगामा

Manoj Kumar
2 Min Read
नवजात

मेरठ: किठौर कस्बा स्थित 50 शैय्या चिकत्सलय में एक महिला ने तीन सिर वाली बच्ची को जन्म दिया। डिलिवरी के बाद जच्चा बच्चा को रूम में शिफ्ट करने के नाम पर महिला चिकत्सक ने एक हजार रूपये की डिमांड कर दी, तो परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। डिलवरी के बाद हंगामे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। उधर काफी देर तक चले हंगामे के बाद डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, किठौर थाना क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर के मोहल्ला कुरेशियन निवासी इरशाद ने बताया कि गुरुवार को उसने अपनी पत्नी इमराना को किठौर स्थित 50 शैय्या चिकत्सालय में भर्ती कराया। दोपहर बाद इमराना ने तीन सिर वाली एक बच्ची को जन्म दिया। इरशाद का आरोप है कि महिला चिकत्सक ने रूम में शिफ्ट करने के लिए एक हजार रूपये की डिमांड कर दी। जिसके बाद इरशाद ने हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। जिसके बाद डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा की हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया।

इस बारे में अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर आलोक नायक ने बताया कि नवजात बच्ची (CranioManigoceal) नामक बीमारी की वजह से ऐसा पैदा हुई है। बच्ची ऑपरेशन के बाद ठीक हो सकती है। रिश्वत के आरोप के बारे में उन्होंने बताया कि किसी ने भी परिजनों से पैसे की मांग नही की है।

Share This Article