Meerut: जनपद में गुरूवार बीच सड़क पर पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हुई। बीच सड़क हुई इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। दरअसल मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहा स्थित होटल लव बाइट में भावनपुर निवासी एक शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका के साथ बैठा था। इसी दौरान उसकी पत्नी वहां पहुंच गई और हंगामा करते हुए पति और उसकी प्रेमिका के साथ मारपीट कर दी।
हाथापाई करते हुए तीनों बाहर आ गए और बीच सड़क पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहीं, किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज अमित मलिक ने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका को लेकर होटल पहुंचा था, उसकी पत्नी ने होटल पहुंचकर हंगामा किया। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता करते हुए किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया।