मेरठ/जानी खुर्द– जानी खुर्द गुरुवार की सुबह लोहड्डा के नाले के मिले दूधिया के शव की घटना में परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर थाने पर धरना प्रदर्शन किया गया। आपको बता दें कि कस्बा सिवाल खास के वार्ड 5 निवासी खुशी मोहम्मद पुत्र गुलफाम दूध का काम करता था।
खुशी मोहम्मद बुधवार की देर शाम डेरी पर जाने को कहकर बाइक से घर से निकला तो गुरुवार की सुबह तक घर नही पहुचा। परिजनों ने काफी तलाश के बाद उसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज कराई गई।इसी बीच सूचना मिली कि एक शव मय बाइक के लोहड्डा के नाले में पड़ा है।
सूचना पर पुलिस व परिजन मोके पर पहूंचे और शव व बाइक को नाले से निकलकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।परिजनों ने हत्या की जानकारी देकर मुकदमा दर्ज करने को कहा तो पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आस्वासन दिया,लेकिन मुकदमा दर्ज नही किया।आज मुकदमा दर्ज कराने को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।परिजनों के धरना प्रदर्शन पर थाना प्रभारी प्रजन्त त्यागी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन परिजन एस.एस.पी. के यह धरना देने को कहकर मेरठ जिला मुख्यालय के लिये चले गये।