मेरठ: अंग्रेजों के जमाने का पुल टूटने से नहर में गिरा ट्रक‚ चालक ने कूदकर बचाई जान

आँखों देखी
2 Min Read
पुल टूटने से नहर में गिरा ट्रक
पुल टूटने से नहर में गिरा ट्रक

मेरठ: सरधना क्षेत्र में गंगनहर पर बना अंग्रेजों के जमाने का फूल अचानक से टूट गया। इस दौरान पुल से गुजर रहा डस्ट भरा हुआ ट्रक इसकी चपेट में आ गया।  गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रक चालक ट्रक से कूद गया‚  जिसके चलते उसकी जान बच गई।  जरा सी चूक होती तो ट्रक चालक की जान जा सकती थी।

जानकारी के अनुसार सरधना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सलावा में अंग्रेजों के जमाने में यह बनाया गया था। बताया जा रहा है कि काफी समय पहले ही इस पुल की मियाद (समय- सीमा) पूरी हो चुकी थी। बावजूद इसके प्रशासन आंखें बंद किए हुए बैठा था। स्थानीय लोग भी लगातार इसको लेकर अधिकारियों को सूचना दे रहे थे और नया पुल बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

रोजाना की तरह शनिवार को भी पुल के ऊपर से भारी वाहनों का आवागमन जारी था। डस्ट से भरा हुआ एक ट्रक पुल के ऊपर से गुजर था। तभी पुल बीच में से टूट गया।  बताया जा रहा है कि पुल टूटते ही डस्ट से भरा ट्रक नहर में जा गिरा।  ट्रक का पीछे का हिस्सा बुरी तरह से नहर में लटक गया।  इस दौरान ट्रक में भरा लाखों रुपए का डस्ट भी पानी में बह गया।  हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

वही पुल टूटने के बाद क्षेत्र के कई गांव का संपर्क टूट गया है। लोग जनपद में एंट्री नही कर पा रहे हैं। जिसके चलते भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply