Meerut: मेरठ के मेडिकल थानाक्षेत्र में गुरुवार को एक मनचले को सड़क पर खड़ी युवती से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। युवती और उसके दोस्त ने युवती की जमकर धुनाई कर डाली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जीएसटी कार्यालय के सामने तीन युवतियों ने दलाल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। युवतियों ने दलाल को जमकर पीटा और वीडियो भी बनाई। सूचना पर मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और दलाल को लेकर तेजगढ़ी चौकी पहुंची। पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी फुटेज को भी देखा। काफी देर गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
रोहटा रोड की रहने वाली तीन युवतियां बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मंगलपांडे नगर स्थित जीएसटी कार्यालय के बाहर खड़ी थीं। इस दौरान यहां एक दलाल आया और बोला, यहां क्यों खड़ी हो, अंदर चलो, मैं आपका काम करा दूं। युवतियों को लगा कि उनके साथ छेड़छाड़ की जा रही है।
जिसके बाद युवतियों ने दलाल को जमकर पीटा और उसका वीडियो भी बनाया। इससे यहां पर तमाशबीनों की भीड़ भी लग गई। सूचना पर मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और दलाल को पुलिस चौकी ले गई। युवतियों ने दलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जीएसटी विभाग के कुछ कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और जानकारी की।
एसओ मेडिकल योगेंद्र सिंह ने बताया कि जीएसटी कार्यालय में तीन युवतियां अपने काम के लिए आई थीं। यहां दलाल ने उनसे काम कराने के लिए कहा तो युवतियों को गलतफहमी हुई कि उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो लिया।