मेरठ। जिला अस्पताल में भर्ती महिला की अचानक मौत‚ परिजनो का हंगामा

आँखों देखी
3 Min Read

मेरठ में अस्पताल में भर्ती महिला की अचानक मौत हो गई। इलाज के दौरान हुई महिला की मौत होने से घरवालों ने हंगामा कर दिया। अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करते हुए स्टाफ पर कार्यवाही की मांग की। इस बात की जानकारी मिलते ही अस्पताल के चिकित्सक वहां पहुंचे और परिजनों को शांत किया। लेकिन, परिजन अस्पताल के स्टाफ पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।

जिला अस्पताल में कराया था भर्ती

थाना सदर बाजार क्षेत्र के धर्मपुरी की रहने वाली गुड़िया की तबीयत शनिवार सुबह अचानक खराब हो गई। जिसके चलते उसे मेरठ के प्यारेलाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

परिजनों का आरोप है कि गुड़िया ठीक थी। सुबह के समय उसे थोड़ी बहुत घबराहट महसूस हो रही थी। जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन जिला अस्पताल के स्टाफ ने उसे गलत दवाई दी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

मृतक को लगा दिया कैनुला और ऑक्सीजन

पीड़ित राजीव कुमार सदर निवासी है उसने बताया कि मेरी भाभी सुबह अचानक ही घबराहट हुई थी। हम उनको यहां पीएल शर्मा अस्पताल में लेकर आए। यहां उनको बिना देखे ही टीबी वार्ड में भर्ती कर दिया। उन्हें बिना देखे ही कोई गोली खिला दी। उसके बाद वो कर्मचारी चला गया इसके बाद हमारे मरीज की मौत हो गई। युवक ने कहा कि हमने शिकायत भी की है, इनका चेहरा पूरी तरह नीला पड़ गया है। बताया कि मरीज की मौत के बाद उसे कैनुला लगाया और ग्लूकोज चढ़ाया और ऑक्सीजन दी गई। हमने एक शिकायत दी है।

जांच के लिए गठित की गई टीम
वहीं, इस मामले में प्यारेलाल जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह का कहना है कि मृतका के परिजन स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला की मौत होना बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक टीम गठित कर दी गई है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article