Meerut: तरंगा गेट बनाया जाएगा SP सिटी का कार्यालय‚ हटाया गया बस स्टैंड

आँखों देखी
2 Min Read
तिरंगा गेट मेरठ
तिरंगा गेट मेरठ

मेरठ न्यूज़: मेरठ के हापुड़ रोड स्थित तरंगा गेट के बगल में नीचंदी मैदान में एसपी सिटी का नया आधुनिक पुलिस कार्यालय व कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. बुधवार को जिला पंचायत व पुलिस प्रशासन ने मेरठ-बुलंदशहर निजी बस स्टैंड को हटाकर जमीन खाली करा दी है. साथ ही बस एसोसिएशन कार्यालय को सील कर दिया गया है। इस बीच टीम को ट्रांसपोर्टरों के थोड़े विरोध का भी सामना करना पड़ा।

हापुड़ रोड क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नौचंदी मैदान में तुरंगा गेट के पास एसपी सिटी कार्यालय व कंट्रोल रूम के निर्माण के लिए जिला पंचायत से जमीन की मांग की थी. जमीन खसरा नंबर 4227 व 4228 की है। इसका क्षेत्रफल 1068.23 वर्ग मीटर है।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भारती धामा का कहना है कि जिला पंचायत ने यह जमीन मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर बस अड्डा बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन को लीज पर दी थी. बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने समझौते की शर्तों का पालन नहीं किया। जिसके चलते कई बार जमीन खाली करने के नोटिस दिए गए। इस भूमि पर पुलिस कार्यालय खोलने का प्रस्ताव है।

बुधवार को अतिरिक्त नगर दंडाधिकारी संजय सक्सेना जिला पंचायत के कार्यपालन यंत्री एसके गुप्ता के साथ नौचंदी थाने पहुंचे. अधिकारियों ने बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कार्यालय व जमीन खाली करने का निर्देश दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा लेकिन आखिरकार बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्यालय में रखे अपने सभी जरूरी कागजात व अन्य सामान निकाल लिया. तरंगा फाटक से भी बसें हटाई गईं। अधिकारियों ने बस एसोसिएशन के कार्यालय को सील कर दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply