मेरठ: हिन्दी दिवस के अवसर पर एमआईईटी में किया गया विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन

2 Min Read
#image_title

मेरठ: हिन्दी दिवस के अवसर पर एमआईईटी में पर्यावरण एव स्वच्छता क्लब व सोसाइटी ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के संयुक्त तत्वावधान में विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ललिता यादव प्रोफेसर हिन्दी विभाग एन.ए.एस कॉलेज, विशिष्ट अतिथि कवयित्री डॉ शुभम त्यागी, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निदेशक आयुष पीयूष गोयल, चीफ प्रॉक्टर डॉ हनी तोमर, मीडिया हेड अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि डॉ ललिता यादव ने कहा आज के इस आधुनिक दौर में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग काफी बढ़ गया है, लेकिन हमें अपनी धरोहर अपनी राजभाषा को भूलना नहीं चाहिए। इस हिंदी दिवस पर हम सभी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने और इसके महत्व को समझने का संकल्प लेना चाहिए। हमें हिंदी को सम्मान और महत्व देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए ताकि हमें अपनी भाषा पर हमेशा गर्व रहे और हम इससे जुड़े रहें। मुगलों और अंग्रेजों की 400 साल की गुलामी के बाद भी हिंदी बची रही। हिन्दी एक वैज्ञानिक भाषा है। हिंदी प्रौद्योगिकी में नवाचार बढ़ा है और विदेशों में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

विशिष्ट कवियत्री डॉ शुभम त्यागी ने संबोधित करते हुए कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की – देवों की वाणी संस्कृत की जो दुहिता सौगात है।अवधी, मैथिल और बुंदेली सखियों संग इतराती है। तुलसी,मीरा, सूर,कबीरा जिसके आंचल में खेले, वो भारत की अनुपम भाषा, मां हिन्दी कहलाती है। क्लब निदेशक आयुष पीयूष गोयल ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, मातृभाषा और मातृभूमि का कोई विकल्प नहीं होता है, इसलिए हमे अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए।

इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नासिर कमल, दूसरा स्थान सार्थक शर्मा और तीसरा स्थान वंशिका गोयल का रहा। ऑन द स्पॉट हिंदी क्विज प्रतियोगिता में तुलसी सिंह विजेता रही। सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। चीफ प्रॉक्टर डॉ हनी तोमर और छात्र कोऑर्डिनेटर सार्थक शर्मा,प्रज्ञा शर्मा, केशव त्यागी, वंशिका गोयल, आंशिक, पंकज सिंह आदि का सहयोग रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version