मेरठ: ड्यूटी के दौरान लापारवाही बरतने वाले पुलिस कप्तान का एक्शन जारी है. SSP ने दो ऐसे पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है, जो यूपी 112 पीआरवी पर तैनात थे, लेकिन गाड़ी को छोड़कर दो किलोमीटर दूर एक होटल में बेफिक्र होकर चैन की नींद सो रहे थे.
दरअसल, मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के मुताबिक, मंगलवार तड़के 4 बजे वह जिले में भृमण पर निकले थे. थाना फलावदा क्षेत्र में संचालित पीआरवी अपने नियत लोकेशन पॉइंट से 2 किलोमीटर दूर हटकर खड़ी मिली , लेकिन पीवीआर पर तैनात पुलिसकर्मी नदारद थे. जब गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बारे में उन्होंने कंट्रोल रूम से जानकारी की तो पता चला कि उस गाड़ी पर सुनील कुमार, नकुल अहलावत तैनात हैं. इसके बाद जब गाड़ी के समीप पहुंचे तो लॉक थी. उनके बारे में जानकारी जुटाई गई. आसपास के होटलों के बारे में पता करके चेकिंग कराई गई. जिस पर एक होटल में दोनों पुलिस कर्मी सोते मिले.