मेरठ- गाजियाबाद जिले के निवाड़ी थानाक्षेत्र में धौलडी निवासी बाग ठेकेदार सिराजुद्दीन उर्फ पप्पू और बेटे शाहनवाज उर्फ राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,जबकि अंधाधुंध फायरिंग में चांद गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है,जहां उसकी हालत अभी गंभीर है। पानी के विवाद को लेकर हुए इस दोहरे हत्याकांड के बाद विभिन्न दलों के नेता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे है।
गुरुवार को किठौर विधायक और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, सरधना के विधायक अतुल प्रधान सपा नेताओं के साथ मृतक के आवास पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से वार्ता करते हुए मृतक के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही। पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने बुलडोजर को असंवैधानिक बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विधायक शाहिद मंजूर ने थानाध्यक्ष जानी प्रजंत त्यागी से भी बातचीत की।
सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था का इससे बड़ा प्रमाण कोई हो नही सकता कि मामूली सी बात पर दो लोगो की हत्या कर दी जाए और तीसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा हो।विधायक अतुल प्रधान ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज बताने वाले लोग कहां है,जिन्हे यह गुंडाराज नही दिख रहा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य शफीक अहमद ने कहा कि घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार दहशत में है और इन्हें सुरक्षा मिलना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि अपराधी किस्म के तत्वों का कोई भरोसा नहीं होता है।
सिवालखास विधानसभा अध्यक्ष तसव्वर अली ने भी घटना पर दुःख जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। प्रतिनिधिमंडल में विधायक शाहिद मंजूर और अतुल प्रधान के अलावा पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शकील भारती, फारूख हसन,मेरठ जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी,बागपत जिलाध्यक्ष रविन्द्र देव, मेरठ महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे।
नीरज गोला- संवाददाता