मेरठ: पत्रकारों की सुरक्षा सरकार का दायित्व, मेरठ डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए उपज ने की CM से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

Manoj Kumar
2 Min Read
ज्ञापन सौंपते उपज संस्था के पदाधिकारी

मेरठ: मीडियाकर्मियों के खिलाफ उत्पीड़न और हिंसा को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर मंगलवार को पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट के ज़िलाध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में डीएम को सीएम के नाम ज्ञापन दिया। वहीं उपज पत्रकार संगठन की मवाना इकाई द्वारा जिला उपाध्यक्ष जयवीर त्यागी और मवाना तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में मवाना एसडीएम अखिलेश यादव को भी  पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर ज्ञापन दिया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में पत्रकारों पर आए दिन जानलेवा हमले और उत्पीड़न के फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं। इससे पत्रकार और उनके परिवार वाले भयभीत हैं। पत्रकार जब सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करता है या भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खबर छापता एवं प्रसारित करते हैं, तो पत्रकार पर जान माल का खतरा मंडराता रहता है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कई बार देखा गया है कि पत्रकारों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार और यहां तक कि उनकी हत्या भी कर दी जाती है।

ऐसे में उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए। जिससे पत्रकारों की सुरक्षा और मीडिया की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जा सके। उक्त कानून पत्रकारों को अपना काम सुरक्षित रूप से करने में मदद करेगा और उन्हें ईमानदारी और स्वतंत्र रूप से काम करने का अधिकार प्रदान करेगा। क्योकि पत्रकार ना तो सरकारी है और ना ही दरबारी है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) को तैयार करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस दौरान महामंत्री ललित ठाकुर, कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुदेश यादव, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव धर्मेंद्र कुमार, नरेश कुमार, राहुल ठाकुर, निशांत शर्मा, राजेश कुमार,रोहित कुमार,राजन सोनकर, प्रचार मंत्री शाहिद खान, मनोज कुमार किठौर, अखिल गौतम, अर्जुन त्यागी, मयंक अग्रवाल,दीपक वर्मा, विपुल सिंघल आदि पत्रकार मौजूद रहे।


Share This Article