Meerut: गरीब लोगों के राशन पर डांका, अवैध रूप से बड़ी गाड़ियों से छोटी गाड़ी में राशन हो रहा है सप्लाई

2 Min Read
#image_title
इस तरह से राशन किया जा रहा है ट्रांस्फर

मेरठ। जनपद में राशन मफिया नए-नए तरीक राशन की कालाबाजारी कर रहे हैं। ताजा मामला ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम का हैं जहां खुलेआम गरीबों के राशन पर डाका डाला जा रहा है। यहां गौदाम से लायी गई बड़ी गाडियों से सरकारी राशन छोटी गाडियों में भरकर आटा चक्की पर सप्लाई किया जा रहा था।

मंगलवार को क्षेत्र के लोगों ने इस खेल को पकड़ते हुए  अधिकारियों से संपर्क किया। सूचना पर खाद्य आपूर्ति की टीम मौके पर पहुंची‚ आरोप है सैटिंग के बाद पूरे मामले पर पर्दा डाल दिया।  मौके पर मौजूद पत्रकरों ने जब आपूर्ति विभाग के लोगों से राशन के बारे में जवाब तलब किया तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ नजर आए।

कैमरे के सामने आने से कुछ भी बोलने से मना कर दिया। लोगों ने जब अधिकारियों से कहा कि हमें इन गाड़ियों की बिल्टी दिखाई जाए तो उन्होंने केवल तीन बड़ी गाड़ियों की बिल्टी दिखायी‚  लेकिन जो जिन गाड़ियों से छोटी गाड़ियों में माल सप्लाई किया जा रहा था उनके बिल्टी उनके पास नहीं थी।

बिल्टी को लेकर बोले अधिकारी की छोटी गाड़ियों की बिल्टी नहीं बनती‚ लेकिन अगर बिल्टी नहीं बनती तो वह माल कहां जाएगा यह किसी को नहीं पता। इससे साफ जाहिर होता है कि राशन के इस मामले में बड़ा खेल खेला जा रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम केवल इस मामले को सही बता कर पीछा छड़ाती नजर आ रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version