मेरठ। ट्रेन से कटने जा रहा था प्रोफेसर‚ फेसबुक ने किया पुलिस को कॉल‚ मचा हड़कंप

2 Min Read

फेसबुक अलर्ट ने एक प्रोफेसर की जान बचा ली। पत्नी के मायके जाने से परेशान प्रोफेसर फेसबुक लाइव आकर ट्रेन से कटने जा रहा था। अमेरिका के कैलिफोर्निया में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा हेडक्वार्टर में जैसे ही इसका वीडियो दिखाई दिया। टीम ने UP पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेजा।

पुलिस मुख्यालय लखनऊ से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रोफेसर को बचा लिया। मामला मेरठ शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, प्रोफेसर शहर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाते हैं।

प्रोफेसर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पत्नी से कुछ अनबन हुई थी। इसके बाद वह मायके चली गई और वापस नहीं आ रही थी। इसके चलते ही मैं ट्रेन से कटने जा रहा था।

प्रोफेसर मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने जा रहे थे।
प्रोफेसर मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने जा रहे थे।

अलर्ट के 7 मिनट में पहुंची पुलिस
GRP इंस्पेक्टर विनोद ने बताया- प्रोफेसर फेसबुक लाइव आकर सुसाइड करने जा रहा था। पुलिस हेड क्वार्टर लखनऊ से मेरठ पुलिस और GRP को सूचना मिली। अलर्ट मिलने के 7 मिनट के भीतर थाना सिविल लाइन पुलिस और थाना प्रभारी GRP लाइव लोकेशन ट्रेस कर प्रोफेसर के पास पहुंच गए। प्रोफेसर को सुसाइड करने से बचा लिया।

इतनी जल्दी पुलिस कैसे पहुंची, जानिए…
SO सदर बाजार शशांक द्विवेदी ने फेसबुक लाइव आए प्रोफेसर के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि वह सिविल लाइन क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने सिविल लाइन थाना प्रभारी को फोन किया और प्रोफेसर के घरवालों को सूचना देने को कहा। साथ ही उनसे सिटी रेलवे स्टेशन टीम को भेजने को कहा।

थोड़ी देर में पुलिस स्टेशन पहुंच गई। GRP के जवान भी पहुंच गए। लेकिन, प्रोफेसर वहां नहीं मिले। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर लाइव लोकेशन निकाली तो वह परतापुर की निकली। परतापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रोफेसर को कॉल कर समझाया कि ऐसा न करें। थोड़ी देर तक प्रोफेसर को बातों में उलझाए रखा, इतने में पुलिस उनके पास पहुंच गई।

Share This Article
Exit mobile version