मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट उपज पत्रकार संगठन की मासिक बैठक सर्किट हाउस में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उपज के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के अध्यक्षता में पत्रकारों से संबंधित विभिन्न मुद्दे पर अहम फैसले लिए गए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय कवि सुरेश यादव दिव्य को जिला कार्यकारिणी की सर्व सहमति से जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
जिला महामंत्री ललित ठाकुर ने कहा कि महानगर कार्यकारिणी का गठन 15 दिनों में किया जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा से नगर कार्यकारिणी की सूची जारी करने के लिए निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट उपज के स्थापना दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
कवि सम्मेलन के कार्यक्रम संयोजक सुदेश यादव दिव्य रहेंगे। 12 अगस्त को राहुल ठाकुर के संयोजन में पत्रकार तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। तिरंगा रैली सर्किट हाउस से शुरू होकर औघड़नाथ मंदिर पर संपन्न की जाएगी। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग से लगातार प्रयास किया जा रहा है। पत्रकारों के एक्सीडेंटल बीमा का कार्य भी अग्रसर है।
पत्रकारों ने सर्किट हाउस में पीपल का पौधा भी लगया। इस अवसर पर बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, महामंत्री ललित ठाकुर, कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, प्रवक्ता अरुण सागर, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, नवनियुक्त उपाध्यक्ष सुदेश यादव दिव्य,सचिव जाकिर तुर्क, विकास गुप्ता, व्यवस्था मंत्री मनोज चौधरी, प्रचार मंत्री शाहिद खान, सूचना मंत्री गौरव सैनी, जिला उप सचिव रवि ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल गिरी, राहुल ठाकुर, रमेश सोनी, रोहित, लोकेश, अखिल गौतम, सलाहकार शिवकुमार शर्मा, सचिव नरेश कुमार, रजत जैन आदि पत्रकार मौजूद रहे।