मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लिसाड़ी गांव नूर नगर में दुल्हा के पिता से एकता भवन विवाह मंडप से दो लाख रुपए से भरा बैग लेकर युवक फरार हो गया ।
लिसाड़ी गांव नूर नगर स्थित एकता भवन विवाह मंडप में शादी समारोह में गुलफाम उर्फ गुल्लू का बैग चोरी हो गया। बैग में दो लाख की नकदी बताया जा रही हैं।
पुलिस के मुताबिक लिसाड़ी गांव नूर नगर एकता भवन में शुक्रवार रात्रि को खुशाल नगर कॉलोनी निवासी गुलफाम उर्फ गुल्लू की एक बेटा और एक बेटी का शादी समारोह का प्रोग्राम चल रहा था। गुल्लू ने बताया नेक मे आए। दो लाख रुपए बैग में रख रखे थे।
रात समय करीब 1:30 बजे विवाह मंडप के अंदर दो युवक खाना लेने के बहाने बैग चोरी कर ले गए। बैग चोरी का शोर मचाने पर पब्लिक ने एक युवक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़िता ने बताया कि बैग में दो लाख रूपए रखे थे।
सीसीटीवी कैमरे में एक 10-12 साल का लड़का बैग ले जाता नजर आया। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।