Meerut News- मेरठ में खरखौदा के बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में लोहिया नगर स्थित डंपिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया। मासूम को बैग में बंद किया गया था जहां वह जोर-जोर से चिल्ला रही थी। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
शुक्रवार को कूड़ा बीनने वाले कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो बैग से बच्चे के रोने की आवाज आई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को मेरठ के एक निजी अस्पताल में नर्सरी में भर्ती कराया।
वहीं डॉक्टर ने बच्ची को स्वस्थ बताया है। डॉक्टर ने बच्ची को एक दिन पहले ही पैदा होना बताया है। इस मामले में पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी है। यही नहीं पुलिस ने अपनी ओर से बच्ची के इलाज में आए खर्च का भी भुगतान किया।
उधर, बच्ची को गोद लेने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। हालांकि अभी बच्ची को किसी को नहीं दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि बच्ची को फेंकने वाले की तलाश की जा रही है।