मेरठ: पुलिस कस्टडी से भागे बदमाश मुठभेड़ में घायल/ गिरफ्तार

3 Min Read
#image_title

संवाददाता: जावेद खान

मेरठ पुलिस ने जिले के अंदर अलग-अलग जगहों पर लूट करने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें मेडिकल कराने के लिए थाना टीपी नगर पुलिस जिला अस्पताल लेकर जा रही थी जिला अस्पताल ले जाते वक्त पुलिस को चकमा देकर ई-रिक्शा से दोनों शातिर बदमाश फरार हो गए।

जिसके बाद मेरठ पुलिस ने सभी नगर के थाना क्षेत्रों में सेट के माध्यम से सूचना दी और दोनों बदमाश को पकड़ने के लिए नगर अपराध टीम और सर्विलांस एसओजी और कई टीम लगाई गई, जिसके बाद बदमाशों को घेराबंदी करने के लिए पुलिस ने कॉम्बिन भी शुरू की लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं लगे। देर शाम थाना प्रतापपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

दरअसल, जैन शिकंजी आउटलेट के मालिक से लूट करने के बाद बदमाश फरार हो गए थे और कई अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद कल थाना टीपी नगर पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया था। आज दोनों शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हुए जिसके बाद चेकिंग के दौरान दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद नजदीकी अस्पताल में दोनों घायल बदमाशों को भारी सुरक्षा फोर्स के साथ भर्ती कराया है साथ ही चौकसी के लिए भारी सुरक्षा फोर्स लगाई गई है।

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि जिस तरह से लगातार लूट की वारदात बढ़ रही है अपराध नियंत्रण टीम शहर के सभी जगहों पर विशेष निगाह बनाए हुए हैं वही हाल ही में नगर क्षेत्र के अंदर जैन शिकंजी आउटलेट से लूट की वारदात को अंजाम देकर यह बदमाश फरार हुए थे काफी दिन से इनकी तलाश चल रही थी जिसके बाद कल टीपी नगर पुलिस ने 1 बदमाशों को गिरफ्तार किया था मेडिकल के लिए ले जाया गया था जहां से दोनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हुए थे जिसके बाद पुलिस ने देर शाम मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version