मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शालीमार गार्डन कॉलोनी की रहने वाली महिला नजमा ने पड़ोस के ही मेडिकल स्टोर पर से थायराइड की दवाई लेकर आई थी। आरोप है कि दवाई एक्सपायरी डेट की थी जिसके बाद महिला ने मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट की दवाई वापस करने गई तो मेडिकल स्टोर संचालक ने दवाई वापस करने से इंकार कर दिया।
यही नहीं आरोपी ने महिला के साथ अभद्रता शुरू कर दी। महिला ने एक्सपायरी दवाई का विरोध किया तो महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ पहले भी नशीली दवाई बेचने का आरोप लगा था जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने छापा मारा था। जिस पर मेडिकल स्टोर में नशीली दवाई और एक्सपायरी दवाई मिली थी।
चिकित्सा विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर पर सील लगा दी थी। महिला ने बताया मेडिकल स्टोर संचालक में उसी जगह पर दूसरे नाम से मेडिकल स्टोर खोल लिया है और एक्सपायरी दवाई बेच के लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। फिलहाल महिला ने मेडिकल स्टोर संचालक को नामजद कर थाना पुलिस को तहरीर दी है थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात की है।