मेरठ: किठौर में पुलिसकर्मी पर गुर्राया तेंदुआ, वन विभाग ने ड्रोन उड़ाकर चलाया सर्च अभियान

Manoj Kumar
2 Min Read

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के सायफन चौकी के 10 मीटर नजदीक तेंदुआ दिखाई देने से दहशत फैल गई। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तेंदुए की गुर्राहट के बीच सारी रात जागकर गुजारी। सुबह वन विभाग की टीम पूरे उपकरण के साथ मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की। वन विभाग की टीम ड्रोन उड़ाकर तेंदुए की तलाश में सर्च अभियान चलाया। लेकिन नाले के अंदर घनी घास और झाड़ियां होने की वजह से वो ड्रोन में कैद नही हो सका।

मौके पर मौजूद पिंजरा और तेंदुए को तलाश करता ड्रोन

जानकारी के अनुसार, किठौर क्षेत्र के सायफन चौकी क्षेत्र के बिल्कुल नजदीक लगभग 10 मीटर की दूरी पर रविवार देर शाम चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तेंदुए की गुर्राहट सुनाई दी। पुलिसकर्मी तेजवीर सिंह ने बाहर निकलकर देखा तो वह उन पर गुर्राने लगा। तेंदुए की गुर्राहट के बीच पुलिसकर्मीयों ने पूरी रात दहशत के बीच जागकर गुजारी। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सुबह लगभग 9 बजे वन विभाग की टीम तेंदुआ पकड़ने के उपकरण (जाल, पिंजरा, ट्रैकुलाइजर गन) के साथ मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में छिपे तेंदुए की तलाश की। कामयाबी न मिलते देख वन विभाग ने ड्रोन उड़ाकर तेंदुए को तलाश किया, लेकिन नाले के अंदर घनी झाड़ियां होने की वजह से तेंदुआ दिखाई नही दिया। मौके पर पहुंचकर एसडीओ ने भी टीम को दिशा निर्देश दिए।

सुबह से मौके पर डटे वन क्षेत्राधिकारी हरज्ञान सिंह ने बताया कि यह सेंचुरी क्षेत्र है और यहां पर तेंदुआ होना कोई बड़ी बात नही है। सुबह से तेंदुए की गुर्राहट सुनाई दे रही है लेकिन घनी झाड़ियां होने की वजह से वह ड्रोन में भी नही दिखाई दे रहा है। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर वन विभाग की एक टीम मौके पर तैनात रहेगी।

Share This Article