मेरठ: पत्रकार सुरक्षा हमारा कानूनन अधिकार, इसे लेकर रहेंगे: UPAJ जिलाध्यक्ष अजय चौधरी 

3 Min Read

संवाददाता: नीरज गोला

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के संस्कृति रिसोर्ट में UPAJ (उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट) का पुनः परिचय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। मेरठ जिलाध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में संगठन पुनः परिचय पत्रकार सम्मेलन की शुरुआत की गई। इस दौरान अजय चौधरी ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून उत्तर प्रदेश में लागू होना चाहिए। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से पत्रकारों पर बेवजह के मुकदमे होने बंद हो जाएंगे। पत्रकार उत्तर प्रदेश में सुरक्षित महसूस करेंगे। पत्रकार सुरक्षा कानूनन पत्रकारों का हक है।

सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण ने कहा की हमारा संगठन पत्रकार हितों के लिए सरकार से हमेशा किसी ना किसी माध्यम से मिलता है एवं पत्रकार हितों की बात रखते हैं। उपज संगठन पत्रकारों को पेंशन दिलाने में सहयोग कर रहे हैं, वहीं युवा पत्रकारों को मानदेय की आवाज उठा रहे है। पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड, सरकारी आवास, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की भी मांग की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण तहसील स्तर के पत्रकारों को भी राज्य सरकार द्वारा मान्यता कराने की बात कही गई। पिछले 4 वर्षों से मान्यता कमेटी नहीं है, मान्यता कमेटी बनाई जाए। इस बार जब भी मान्यता कमेटी बनेगी तो उपज संगठनों के सदस्यों को भी मान्यता दिलाई जाएगी और साथ पत्रकारों के टोल फ्री होने की मांग भी मजबूती से उठाई गई है

प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए एकत्रित रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार पर कार्यवाही करने से पहले अधिकारी को सोचना होगा। पत्रकार कानून लागू होना चाहिए। प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ फल कुमार ने कहा कि कमिश्नर से मिलकर पत्रकारों के हित में बात की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों को एकजुट करने की बात कही और सभी को एक साथ चलने की बात कही।

इस दौरान मुख्य अतिथि उपज के प्रदेश महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण, प्रदेश कोषाध्यक्ष बालमुकुंद तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फल कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर,गाजियाबाद जिलाध्यक्ष अयूब खान, दिल्ली से डॉ जनार्दन यादव,बागपत अध्यक्ष मनोज उज्जवल, वरिष्ठ पत्रकार विरेश तर्रार आदि को पत्रकारों ने पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री ललित ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी, मुनेंद्र त्यागी, पवन शर्मा, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला मंत्री जाकिर तुर्क, जिला मंत्री ताज मोहम्मद, जिला सलाहकार सदस्य मनोज कश्यप, महानगर संयोजक अरुण सागर राज, सरधना तहसील अध्यक्ष साजिद कुरेशी, मवाना तहसील अध्यक्ष आशीष चौधरी, सदर तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार, उस्मान अली, खालिद इकबाल, अनीश खान,अकुर राठी, रोहित कुमार,प्रियंका त्रिपाठी,गौरव सैनी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version