मेरठ। MDA इंजीनियर की मिलीभगत से शहर में हो रहे हैं अवैध निमार्ण‚ कौन करेगा कार्रवाई

शहर में चंद लोगो पर दिखावे की कार्रवाई की आड़ में दर्जनो अवैध निमार्ण किये जा रहे हैं। ताजा मामले टीपीनगर क्षेत्र से सामने आए हैं जहां खुलेआम कमिर्शियल दुकाने और अस्पताल बनाए जा रहे हैं।

Ravi Chauhan
2 Min Read

मेरठ। अवैध निर्माणों पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए भले ही राज्य सरकार सख्त है लेकिन उसके ही अधिकारी खुलेआम अवैध निर्माण करा रहे हैं। उच्च स्तर पर ऐसी शिकायतें भी पहुंची हैं कि प्राधिकरण-परिषद के कुछ इंजीनियर-अधिकारी ही अवैध निर्माण कराने में लिप्त हैं। MDA में तो कुछ अधिकारी साठगांठ से खुलेआम अवैध निर्माण करा रहे हैं।

अवैध अस्पताल का निमार्ण लगभग पूरा हो चुका है।

आलम यह है कि शहर में चंद लोगो पर दिखावे की कार्रवाई की आड़ में दर्जनो अवैध निमार्ण किये जा रहे हैं। ताजा मामले टीपीनगर क्षेत्र से सामने आए हैं जहां खुलेआम कमिर्शियल दुकाने और अस्पताल बनाए जा रहे हैं। मलियाना फ्लाइओवर के पास एक बाल रोग विशेषज्ञ खुलेआम अवैध अस्पताल का निमार्ण करा रहे है। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय इंजीनियर पवन शर्मा की सह पर यह निमार्ण कराया जा रहा है। यह अवैध निमार्ण लगभग पूरा हो चुका है बस छत डलनी बाकी है। बावजूद इसके अवैध निमार्ण पर कोई रोक नही है।

दूसरे अवैध निमार्ण की घटना टीपीनगर क्षेत्र में ही मोहल्ला दिनेश विहार मुल्तान नगर से सामने आयी है। यहां भी अवैध तरीके से कमिर्शियल दुकाने बनाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय  इंजीनियर पवन शर्मा की मिलीभगत से ही यह अवैध निमार्ण कराया जा रहा है। इसके अलावा भी दर्जनाे अवैध निमार्ण क्षेत्र में चल रहे हैं।

दिनेश विहार जारी अवैध निमार्ण

आपको बता दें कि अवैध निर्माणों पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने सिंतबर 2023 से ‘प्रवर्तन पोर्टल’ के माध्यम से ऐसी व्यवस्था लागू करने का निर्णय किया था जिससे हर एक अवैध निर्माण की वास्तविक स्थिति पर आवास आयुक्त से लेकर प्राधिकरण उपाध्यक्ष तक नजर रख सकते हैं। लेकिन फील्ड अधिकारी और इंजीनियर ही सरकार का चूना लगा रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article