उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ के असीफाबाद मार्ग पर बंद पड़ी नहर में एक हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम को सुरक्षित रखने के उपरांत उच्च अधिकारियों को सूचना दी है वही बम मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
जानकारी के अनुसार किला परीक्षित गढ़ से आसिफाबाद मार्ग के बीच मध्य गंग नहर लोधीपुरा झाल पर बह रही है जो आजकल बंद है। नहर के किनारे ही लोधीपुरा झाल पर लोधी समाज के सैकड़ों परिवार रहते हैं। शनिवार शाम करीब 3 बजे कुछ बच्चे नहर में खेल रहे थे तभी बच्चों को एक बम दिखाई दिया, जिसे लेकर बच्चे खेलने लगे। तभी नहर के किनारे पकौड़ी बनाने वाले की उस बंम पर निगाह पड़ी तो उसने कंट्रोल रूम को बम मिलने की सूचना दी।
नहर से बम मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा बम को अपने कब्जे में लेकर थाने आ गई। किला परीक्षितगढ़ एसओ पंकज सिंह ने बताया कि हैंड ग्रेनेड जिसमें पिन लगा हुआ है उसे बरामद कर अपने कब्जे में सुरक्षित रखवा दिया है। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।