मेरठ: नशीली पदार्थ खाने से किशोरी की हालात हुई खराब, कराया निजी अस्पताल में भर्ती

1 Min Read
#image_title

संवाददाता: जावेद खान

अस्पताल में भर्ती किशोरी

मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी ने नशीली पदार्थ के खाने से हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में किशोरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में अहमदनगर गली नंबर 23 निवासी अबरार की पुत्री मंतशा घर में रखी नशीली पर्दा की बोतल के ढक्कन को मुंह से खोलने का प्रयास कर रही थी तभी मुंह में नशीली पदार्थ जाने से मंतशा की तबीयत बिगड़ गई। मंतशा की मां ने बताया कि आपने घर में रेडीमेड शर्ट सीने का कार्य करती है घर में खटमल की दवाई छिड़कने के लिए बोतल निकली तो ढक्कन को मंतशा मुंह से खोलने लगी तभी तभी दवाई मुंह के अंदर जाने से मंशा की तबीयत बिगड़ गई।

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने हापुड़ रोड आरटीओ ऑफिस के पास बना शुभकामना अस्पताल में किशोरी के बयान लिए। पुलिस ने घर पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version