मेरठ किसान आत्मदाह मामला: नाराज बेटा टॉवर पर चढ़ा, ग्रामीणों के समझाने पर उतरा, किसान की हालत नाजुक

2 Min Read
टावर पर चढ़ा किसान का बेटा

मेरठ: मवाना तहसील के अलीपुर मोरना गांव में किसान जगबीर एसडीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह मामले मे आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर  किसान की छोटा बेटा आकाश गांव में लगे टावर पर चढ़ गया। पीड़ित के बेटे को टावर पर चढ़ने की खबर जिसे देखकर ग्रामीण और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सैकड़ो ग्रामीण और पुलिसकर्मी टावर के नीचे पहुंचे। और टावर के ऊपर चढ़े आकाश को नीचे उतरने के लिए अपील की। हालांकि गांव के ही दो युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए टावर पर चढ़कर उसको किसी तरह मनाकर नीचे उतारा।

https://aankhondekhilive.in/wp-content/uploads/2024/01/VID-20240106-WA0092.mp4

आपको बता दें कि इससे पहले राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने सुबह मोरना गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के लिए कुछ रुपए दिए। जिसका किसान जगबीर के बेटे आकाश ने विरोध किया और रुपए वापस दिलाने के लिए कहा साथ ही उसने कहा था कि उसके पिता को इंसाफ नहीं मिल रहा जी लिए वह भी आत्महत्या करेगा इसलिए वह गांव में लगे टावर पर चढ़ गया। जिसे उतारने के लिए दो ग्रामीण युवा उसके पास पहुंचे और किसी तरह उसको समझाकर नीचे उतारा। वहीं न्यूटीमा अस्पताल में भर्ती किसान की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई हैं।

यह हैं मामला

मवाना तहसील के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव में वन विभाग द्वारा भूमि खाली करने से नाराज किस जगबीर ने शुक्रवार को तहसील प्रांगण में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसमें वह 70 प्रतिशत जल चुका था। किसान की आत्महत्या की खबर से शासन प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। किसान जगबीर को मेरठ के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version