मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के सालौर गांव में मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गुरुवार सुबह 8:00 बजे पहुंची टीम को लगभग 9:30 बजे संसाधन मुहैया हो पाए। जिसके बाद तालाब की सफाई हुई और पानी निकाला गया। पूरे गांव में उत्सुकता और दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि सुबह से चले सर्च ऑपरेशन के बाद अभी तक मगरमच्छ नही मिला है। रेंजर हरज्ञान सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू और पेट्रोलिंग जारी है।
आपको बता दे कि सालौर रसूलपनाह (उत्तरी सालौर) गांव के बाहरी छोर पर स्थित तालाब के एक सिरे पर प्राइमरी स्कूल और दूसरे सिरे पर जूनियर स्कूल तथा एक सिरे पर मंदिर बना हुआ है। इन सब के बीच में स्थित तालाब में ग्रामीणों द्वारा दो मगरमच्छ देखे जाने से भय व्याप्त हो गया। तालाब के अंदर मगरमच्छ की खबर मीडिया में आने के बाद वन विभाग की टीम गुरुवार सुबह 8:00 बजे मौके पर पहुंची।
सुबह पहुंची टीम को लगभग 9:30 बजे ग्राम प्रधान पति बरन सिंह द्वारा जेसीबी बुलाकर तालाब की सफाई कराकर उसका पानी निकाला गया। इस दौरान मगरमच्छ देखने की उत्सुकता के चलते काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। क्योंकि बहुत सारे ग्रामीण नहीं जानते की मगरमच्छ कैसा होता है। साथ ही छोटे बच्चों के स्कूल के सामने मगरमच्छ होने की वजह से ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका भी जता रहे हैं।
मौके पर मौजूद रेंजर हरज्ञान सिंह ने बताया कि अगर मगरमच्छ की भाप भी किसी को लग जाए तो जख्म कर देती है। वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए है। मगरमच्छ के पकड़े जाने तक एक टीम मौके पर रहकर लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी। उन्होंने ग्रामीणों से मगरमच्छ को किसी भी तरह से नुकसान ना पहुंचाने की अपील की है।