Meerut: चोरी की बाइक चलाता पकड़ा सिपाही, भेजा गया जेल

Manoj Kumar
2 Min Read
आरोपी सिपाही
आरोपी सिपाही

मेरठ।  ब्रह्मपुरी पुलिस ने अपने पुलिस विभाग के एक सिपाही को चोरी की बाइक सड़क पर चलते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने सिपाही खिलाफ मुकदमा दर्ज करके हवालात में बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि भूमिया का पुल चौराहे पर चेकिंग के दौरान सिपाही को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है।

सिपाही पीआरवी 112 नंबर पर थाना लिसाड़ी गेट में तैनात है। उसने यह बाइक कहां से खरीदी है इसकी पुलिस की जांच की जा रही है। चेकिंग के दौरान सिपाही पकड़ा गया है। जिससे पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई है।सोमवार देर शाम ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक भूमिया पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भूमिया पुल की तरफ से आ रहे बाइक सवार पीआरवी 112 नंबर पर तैनात पुलिस कर्मी श्याम बाबू को रोका।

पहले तो उसने पुलिस का रौब गालिब करके पुलिस कर्मियों को हड़काने का प्रयास किया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने उसे बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा। काफी देर बाद वह बाइक के कागज नहीं दिखा सका। इसके बाद उन्होंने बाइक के नंबर पोर्टल पर चेक किया तो पता चला कि यह बाइक चोरी की है। इंस्पेक्टर ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर थाने लाई। पुलिस ने उसके खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करके हवालात में बंद कर दिया।

इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी विष्णु कौशिक का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है। सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है सिपाही पीआरवी 112 के प्रभारी नीरज मलिक का कहना है कि गिरफ्तार हुए सिपाही श्याम बाबू पीआरवी 112 नंबर पर थाना लिसाड़ी गेट में तैनात है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने उसे चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply