Meerut News: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक का अपने पड़ोस के रहने वाले युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। मंगलवार को किशोरी मां के साथ ई-रिक्शा में बैठकर बाजार जा रही थी। पिल्लोखड़ी चौकी से थोड़ी दूरी पर आरोपी अपने तीन-चार साथियों के साथ पहुंचा और किशोरी को ई-रिक्शा से खींचने का प्रयास किया। इस दौरान किशोरी के कपड़े भी फट गए।
किशोरी की मां की चीख पुकार पर आसपास के लोग एकत्र हो गए तो आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कोतवाली सीओ अमित कुमार राय का कहना है कि मामला की जांच कराकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।