मेरठ/किठौर- उत्तर प्रदेश के मेरठ में जिला आपूर्ति विभाग ने छापेमारी करते हुए अवैध रूप से बेचा जा रहा सैकड़ो लीटर डीजल और पेट्रोल बरामद किया है। हैरानी की बात यह है कि कुछ क्षेत्रीय बीजेपी नेता ही इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल टीम ने आरापियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है।
आपूर्ति विभाग ने किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर में छापेमारी करते हुए बशीर खान और उसके बेटे फैजी द्वारा संचालित की जा रही मिलावटी डीजल- पेट्रोल की दुकान पर छापामारी करते हुए भारी मात्रा में तेल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बशीर खान और उसका बेटा भाजपा से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें- खुलासा! लड़कों को भी होते हैं लड़कियों जैसे पीरियड्स‚ यह होते हैं लक्षण
बशीर खान खुद और उसका बेटा खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा किठोर मंडल अध्यक्ष बताता है। इसकी आड़ में ही यह लोग अवैध रूप से तेल का धंधा कर रहे थे। क्षेत्र में लोगों के BJP के पोस्टर लगाए हुा हैं। आपूर्ति विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है।
जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि शाहजहांपुर में टीम ने छापेमारी करते हुए पिता -पुत्र की दुकान से भारी मात्रा में मिलावटी डीजल और पेट्रोल बरामद किया है। छापेमारी के दौरान आरोपी खुद को भाजपा का नेता बताकर रोब झाड़ रहे थे‚ लेकिन टीम ने सख्ती दिखाई तो दोनों चुप हो गए। फिलहाल आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है जो चर्चा का विषय बनी हुई है।