Meerut: नगर निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। BSPसुप्रीमों मायावती ने कई नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। मेरठ में भी बीएसपी के पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
प्रशांत गौतम पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। बसपा जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने इस संबंध में लेटर जारी करते हुए कहा है कि बीएसपी के पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम को बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रशांत गौतम लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे‚ जिसका खामियाजा पार्टी को नगर निकाय चुनाव में भुगतना पड़ा। बताया जा रहा है कि पार्टी के मेयर प्रत्याशी हशमत अली के पक्ष में वोटिंग को लेकर भी प्रशांत गौतम ने कोई सहयोग नहीं किया। उन्होने चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी।
लगातार मिल रही पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रशांत गौतम को पार्टी से निष्कासित करने का निर्देश दिया है। बसपा जिला अध्यक्ष मोहित आनंद ने इस संबंध में लेटर जारी कर दिया है।