मेरठ: माह का चौथा शनिवार होने के चलते किठौर कोतवाली में लगे समाधान दिवस में अचानक पहुंचे एडीजी ने फरयादियों की फरियाद सुनीं। बिना किसी सूचना के किठौर कोतवाली में एडीजी ध्रुव ठाकुर के पहुंचते ही थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एडीजी ने थाने के अभिलेखों की जांच पड़ताल की। वही निरीक्षण के दौरान एडीजी ने फरियादियों से बातचीत की। उधर निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
समाधान दिवस में एडीजी ध्रुव ठाकुर ने भूमि विवाद रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर लंबित पड़ी विवेचनाओं को जल्द ही पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। एडीजी ने नाली, चकरोड व भूमि विवाद संबंधित समस्या लेकर पहुँचे फरियादियो की एक – एक कर समस्या सुनी। इस दौरान किठौर थाना प्रभारी सुनील सिंह, एसएसआई मौ उवेश समेत तमाम पुलिसकर्मी व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।