Meerut: चलती हुई कार में अचानक लगी आग‚ चालक ने मुश्किल से बचाई जान

आँखों देखी
2 Min Read
चलती हुई कार में अचानक लगी आग

मेरठ. पल्लवपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सबुह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क पर चलती कार आग का गोला बन गई. कार में आग लगने पर चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान वहां मौजूद दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

चलती हुई कार में अचानक लगी आग

जानकारी के अनुसार बागपत के किरठल गांव निवासी राजेंद्र का बेटा राजीव अपनी टाटा जेस्ट गाड़ी संख्या यूपी-17ए चलाता है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे टी 4126 जिटौली फ्लाईओवर के नीचे सीएनजी पंप पर गैस भराकर बुकिंग लेने निकला था। जब उनकी कार पंप से कुछ दूरी पर पहुंची तो कार में आग लग गई। आग लगते देख चालक राजीव अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर भाग गया। देखते ही देखते कार में आग लग गई। कार में आग लगी देख आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए।

सूचना पर पहुंची डायल-112 ने सीएनजी पंप पर आने वाले सभी वाहनों को रोक दिया और पल्लवपुरम थाने को सूचना दी। ड्राइवर राजीव ने बताया कि वह कल अपनी कार में मेरठ की किताब लेकर आया था और आज किताब लेकर जाने वाला था। इससे पहले वह जिटौली फ्लाईओवर के नीचे सीएनजी पंप पर गैस भरवा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया.

वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. बताया गया कि कार पूरी तरह जल चुकी है.

Share This Article