Meerut: नए साल पर हुड़दंग करने वाले 45 लोग दबोचे

आँखों देखी
1 Min Read
शहर के बेगमपुर चौराहे पर चेकिंग करती पुलिस

मेरठ। नए की पूर्व संध्या पर पुलिस अफसरों से निपटने के लिए बेगमपुल पर इटे रहे। बेगमपुल से ही शहर के 18 पर चेकिंग की गई। इसके साथ आन सदर बाजार, बच्चा पार्क से लेकर अड्डे तक पुलिस बल ने पैदल किया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण नाम छह बजे बेगमपुल पर पहुंचे। उनके साथ एसपी सिटी पीयूष कुमार, ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ कैंट रूपाली पैरामिल्ट्री फोर्स, दो सौ पुलिस कास्टेबल, चालीस ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व 8 पानेदारों ने बेगमपुल को घेराबंदी शुरू कर दी।

रात दस बजे IG प्रवीण कुमार भी बेगमपुल पहुंच गए। इसके बाद पुलिस अफसरों ने पैदल गश्त करना शुरू किया। शहर में बेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवरस्पीड वाहन चलाने वालों को पकड़ा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को बीथ एनालाइजर से चेक किया। वहीं हंगामा करने वाले 45 लोगों को दबोचा गया। खुलेआम शराब पीने वाले 31 लोगों के चालान काटे। 12 वाहनों को सीज किया गया ह दस बजे के बाद तेज आवाजों में बजने वाले डीजे बंद करा दिए गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply