मेरठ। कोतवाली क्षेत्र के सुभाष बाजार में छत पर पतंग उड़ाते समय करंट लगने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बाद में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार डालमपाड़ा निवासी वंश रस्तोगी (16 वर्ष) पुत्र सोनू रस्तोगी घर से कुछ दूरी के पास पंजाब नेशनल बैंक की छत पर खड़े होकर पतंग उड़ा रहा था। बताया जा रहा है कि बैंक की छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार विद्युत लाइन में उसकी पतंग का मांझा फंस गया। मांझा फंसते ही विद्युत लाइन में ब्लास्ट हुआ और तार टूटकर वंश रस्तोगी के ऊपर जा गिरा। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बिजली सप्लाई बंद करायी और वंश रस्तोगी को लाठियों से विद्युत लाइन छुड़ाया।
उसे तुरन्त जिला अस्पताल ले जाया गया‚ जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वंश रस्तोगी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा भाई था। वंश की उम्र 16 वर्ष ,छोटी बहन की उम्र 14 वर्ष और सबसे छोटा भाई की उम्र 5 वर्ष है। बताया कि कोरोना काल में पिता को दो बार कोरोना वायरस हुआ था। वो तभी से बीमार चल रहे हैं। पिता सोनू रस्तोगी सराफा बाजार में जेवर बनाने का काम करते हैं। लेकिन बीमारी के कारण अभी काम नहीं कर पा रहे।
वंश ही परिवार का पोषण कर रहा था। वह चूड़ी की मजदूरी करके परिवार चला रहा था। लेकिन परिवार का इकलौता सहारा भी चला गया। वंश रस्तोगी को करंट लगने की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने दुख जताया। कमल दत्त शर्मा नाराजगी जताते हुए दो घंटे बाद भी बिजली विभाग के लोग घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। जिसकी जानकारी फोन पर जिलाधिकारी को दी।
मौके पहुंचे सीओ कोतवाली और सिटी मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा का कहना है कि बिजली का करंट लगने से किशोर की मृत्यु हुई है। पूरी घटना की जांच करके किस स्तर पर लापरवाही हुई है इस पर एक्शन लिया जाएगा। शासकीय योजना के तहत जो मदद होगी वो करेंगे। लोगों की शिकायत है कि बिजली विभाग के लोग नहीं पहुंचे, इसकी रिपोर्ट भी भेजेंगे।