Meerut News: मेरठ में बागपत रोड मार्ग पर किठौली गांव के पास कार व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो जानें के कारण बाइक सवार होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मौके पर मौजूद लोगों को देख होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड मेरठ देहात क्षेत्र के जॉनी थाना में तैनात था। घटना के वक्त वह किसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह किठौली गांव के पास पहुंचा तो तभी सामने आ रही कार ने उसकी बाइक में दोरदार टक्कर मार दी। पुलिस होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।