मेरठ में दो जगह मकान गिरने से कई लोग हुए घायल‚ मुआवजे की मांग

आँखों देखी
3 Min Read

मेरठ में बुधवार को बरसात के कारण दो जगहों पर मकान गिर गया। दौराला थानाक्षेत्र के डेयरी कालोनी में बुधवार रात एक मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में पति, पत्नी, बेटी, बेटे सहित पूरा परिवार दब गया। पड़ोसियों ने धमाके की आवाज सुनी तो रात को ही दौड़कर मौके पर पहुंचा। देखा तो मकान गिरा है और उसमें परिवार दबा है। खुद ही लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। सीएचसी में इलाज के लिए ले गए।

परिवार के 4 लोग मलबे में दबे

दौराला थाना क्षेत्र की डेयरी कालोनी में बुधवार रात दो बजे प्रमोद का मकान गिर गया। प्रमोद पत्नी सुनीता बेटा अजीत और बेटी आरजू कमरे में सो रहे थे। अचानक धमाका हुआ और छत उन पर गिर पड़ी। पूरा परिवार मलबे में दब गया। पड़ोसियों ने जब धमाके की आवाज सुनी तो बाहर दौड़े। देखा पूरा परिवार मलबे में दबा था।

पड़ोसियों ने आपस में एक दूसरे की मदद से पूरे परिवार को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए ले गए। पत्नी सुनीता के सिर में गंभीर चोट हैं उसे टांके लगे हैं। प्रमोद के हाथ, सिर में काफी चोट है। बेटी के पैर में प्लास्टर बांधा गया है। बेटे को भी सिर, पैर, बांह में गंभीर चोटें हैं। पूरा परिवार बुरी तरह घायल है। वहीं घर भी तहस, नहस हो गया।

गुरुवार सुबह मकान गिरने की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत और अन्य कार्यकर्ता पीडितों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों से मिलकर पीडित परिवार को मुआवजे की मांग की जाएगी।

घायल प्रमोद का कहना है कि उनके मकान के पास डेयरी कॉलोनी के क्वार्टर बने हैं और उनका सारा गंदा पानी उनके मकान की नींव में घुस जाता है। प्रमोद ने बताया कि इसकी शिकायत उसने दौराला मिल के लोगों से भी की। लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दियाा। जिसके चलते देररात बड़ा हादसा हो गया।

सूचना पर सुबह मौके पर लेखपाल और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर जांच के लिए पहुंचे। लेखपाल ने कहा कि मौका मुआयना किया है ताकि पीड़ितों की मदद की जा सके।

Share This Article