Accident: सरधना में सिटी बस व ट्रक की जोरदार भिड़ंत, युवक की दर्दनाक माैत

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ से सटे सरधना थानाक्षेत्र में बिनोली-सरधना मार्ग पर भूनी चौराहे के पास रोडवेज सिटी बस व ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। बस के नीचे आने से दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। इलाज के दौरान अतुल(21) पुत्र कवंरपाल निवासी चांदना की मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं घायल युवक का उपचार किया जा रहा है। युवक की माैत से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।

अतुल को चाैराहे पर छोड़ने जा रहा था बड़ा भाई
जानकारी के अनुसार गांव चांदना निवासी अंकुर पुत्र कुंवरपाल बाइक पर सवार होकर भूनी चौराहे पर अपने छोटे भाई अतुल को छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह भूनी चौराहे के पास पहुंचे तो सामने जा रही रोडवेज की सिटी बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

बस के पीछे बाइक पर चल रहे अतुल व अंकुर चपेट में आ गए। दोनों भाई बाइक समेत बस के नीचे दब गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान वर्षीय अतुल की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम की लिए भेज दिया है।

Share This Article