जम्मू कश्मीर: जम्मू शहर के साथ सटे सिद्दड़ा इलाके में बुधवार तड़के सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। चारों आतंकी ट्रक में छिपे थे।
चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।घटना से संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया है।
जम्मू कश्मीर एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि “हमने एक ट्रक की असामान्य गति देख कर उसका पीछा किया और ट्रक को जम्मू के सिधरा में रोक लिया, ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। फिर जवानों ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा। एडीजीपी ने बताया कि मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। इनके पास से 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल समेत गोला-बारूद बरामद किया गया है। तलाशी अभियान जारी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले छह दिसंबर की रात सिद्दड़ा पुल के पास आतंकियों ने पुल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया था। हालांकि हमलावर चूक गए और ग्रेनेड पास के एक बिजली के खंभे और पेड़ के बीच जा गिरा।