सुप्रीम कोर्ट से पहलवानों को झटकाǃ जंतर-मंतर पर जाने वाले रास्तों पर पुलिस की नाकेबंदी‚ गीता फोगाट गिरफ्तार

आँखों देखी
3 Min Read
गीता फोगाट को पुलिस ने हिरासत में
गीता फोगाट को पुलिस ने हिरासत में

Delhi Jantar Mantar Wrestler Protest, Brij Bhushan Singh Live Update :  बीजेपी सांसद और अखिल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की। सुनवाई के दौरान पहलवानों को बड़ा झटका देते हुए कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है। इससे पहले माना जा रहा था कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली पुलिस को बृजभूषण की गिरफ्तारी का निर्देश दे सकता है‚ लेकिन कोर्ट ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। 

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में जजों की पीठ ने फैसले पर सुनवाई करते हुए महिला पहलवानों के वकील को हाईकोर्ट जाने की निर्देश दिया।  जजों की पीठ ने याचिकाकर्ताओं को मजिस्ट्रेट से संपर्क करने या किसी अन्य शिकायत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के सामने पेश होने की सुझाव दिया है। सुनवाई के दौरान ब्रजभूषण की ओर से पेश हुए अधिवक्ता हरीश साल्वे ने पहलवानों के मामले को पॉलिटिकल बताया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी आदेश देने से पहले बृजभूषण का पक्ष सुना जाए।  

पहलवानों की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ठीक से मामले की जांच नहीं कर रही है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि आपके द्वारा दायर की गई याचिका में एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की गई थी।  याचिका दर्ज होने के बाद उसका उद्देश्य पूरा हो गया है। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं को मजिस्ट्रेट से संपर्क करने या किसी भी अन्य शिकायत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करना चाहिए।

जंतर-मंतर पहुंचने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का पहरा

बीती रात महिला पहलवाों और दिल्ली पुलिस के साथ हुई झड़प की खबरों ने पूरे देश में पहलवानों के समर्थन में लहर देखने को मिल रही है।  देशभर से पहलवान अपना समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी है।

धरना स्थल पर पहुंच रही गीता फोगाट और उनके पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।  भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अुनसार जंतर-मंतर पर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने पहरा बिठा दिया है। गीता फोगाट ने ट्वीट करके कहा है कि मुझे और मेरे पति सिरोही को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने केवल हिरासत में लेने की बात कही है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply