रायबरेली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को वोट देने का मतलब दलितों, आदिवासियों, किसानों और गरीब सवर्णों के खिलाफ वोट देना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि युवाओं के पास रोजगार नहीं हैं। लोगों के पास खाने के लिए नहीं है लेकिन मोदी को इसकी परवाह नहीं है बल्कि उनका पूरा ध्यान सत्ता बचाने पर है।
#WATCH | Speaking at a public meeting in UP's Raebareli, Congress national president Mallikarjun Kharge says, "People aren't getting food to eat, jobs, do something about it. But he (PM Modi) is not concerned about this but power. 'Jo satta Sonia Gandhi ne thukra diya tha, us… pic.twitter.com/hL0bhyD1b8
— ANI (@ANI) May 15, 2024
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने सत्ता ठुकरा दी थी लेकिन मोदी सबकुछ भूलकर सत्ता में बने रहने के लिए काम कर रहे हैं।
जयराम रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री की भाषा में गड़बड़ी दिखती है
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने रांची में कहा, “अब तक 4 चरणों में 379 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले 2 चरणों के बाद यह साफ हो गया कि ‘दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत में भाजपा हाफ’। यह निश्चित है कि 4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा। प्रधानमंत्री की भाषा में गड़बड़ी दिखती है, वे परेशान नजर आ रहे हैं। गृह मंत्री कुछ भी कहते हैं लेकिन सच तो यह है कि उनका प्रचार काम नहीं कर रहा है, कोई लहर नहीं है, नाराजगी है, लोग बदलाव चाहते हैं… 2004 में बदलाव की किसी ने उम्मीद नहीं की थी… लेकिन 2004 में सरकार किसने बनाई? जनादेश किसे मिला? जनता ने मन बना लिया है, 4 जून को चुपचाप प्रधानमंत्री मोदी की विदाई करेगी।”
#WATCH रांची: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "अब तक 4 चरणों में 379 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले 2 चरणों के बाद यह साफ हो गया कि 'दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत में भाजपा हाफ'। यह निश्चित है कि 4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट और… pic.twitter.com/FQahi1AIN9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा को जितनी ऊंचाई पर जाना था वह वहां चली गई
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा को जितनी ऊंचाई पर जाना था वह वहां चली गई लेकिन उसके बाद से 4 चरणों में हम देख रहे हैं कि लगातार नीचे(भाजपा) गिर रही है। उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा का रथ फंसा नहीं है बल्कि धंस गया है। जनता जिन सवालों(बेरोजगारी, पेपर लीक, महंगाई) पर मतदान कर रही है उसका जवाब भाजपा के पास नहीं है…”
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा को जितनी ऊंचाई पर जाना था वह वहां चली गई लेकिन उसके बाद से 4 चरणों में हम देख रहे हैं कि लगातार नीचे(भाजपा) गिर रही है। उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा का रथ फंसा नहीं है बल्कि धंस गया है। जनता जिन… pic.twitter.com/PatEXuAEva
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024