भाजपा को वोट देने का मतलब दलित, ओबीसी और गरीब सवर्णों के खिलाफ वोट देना: खरगे

आँखों देखी
3 Min Read
xr:d:DAF_S4K5k9A:18,j:8643955324948948941,t:24031510

रायबरेली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को वोट देने का मतलब दलितों, आदिवासियों, किसानों और गरीब सवर्णों के खिलाफ वोट देना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि युवाओं के पास रोजगार नहीं हैं। लोगों के पास खाने के लिए नहीं है लेकिन मोदी को इसकी परवाह नहीं है बल्कि उनका पूरा ध्यान सत्ता बचाने पर है।

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने सत्ता ठुकरा दी थी लेकिन मोदी सबकुछ भूलकर सत्ता में बने रहने के लिए काम कर रहे हैं।

जयराम रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री की भाषा में गड़बड़ी दिखती है

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने रांची में कहा, “अब तक 4 चरणों में 379 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले 2 चरणों के बाद यह साफ हो गया कि ‘दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत में भाजपा हाफ’। यह निश्चित है कि 4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा। प्रधानमंत्री की भाषा में गड़बड़ी दिखती है, वे परेशान नजर आ रहे हैं। गृह मंत्री कुछ भी कहते हैं लेकिन सच तो यह है कि उनका प्रचार काम नहीं कर रहा है, कोई लहर नहीं है, नाराजगी है, लोग बदलाव चाहते हैं… 2004 में बदलाव की किसी ने उम्मीद नहीं की थी… लेकिन 2004 में सरकार किसने बनाई? जनादेश किसे मिला? जनता ने मन बना लिया है, 4 जून को चुपचाप प्रधानमंत्री मोदी की विदाई करेगी।”

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा को जितनी ऊंचाई पर जाना था वह वहां चली गई

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा को जितनी ऊंचाई पर जाना था वह वहां चली गई लेकिन उसके बाद से 4 चरणों में हम देख रहे हैं कि लगातार नीचे(भाजपा) गिर रही है। उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा का रथ फंसा नहीं है बल्कि धंस गया है। जनता जिन सवालों(बेरोजगारी, पेपर लीक, महंगाई) पर मतदान कर रही है उसका जवाब भाजपा के पास नहीं है…”

Share This Article