गाजियाबाद। अल्ट्राटेक के नाम पर बेचा जा रहा था नकली सीमेंट‚ 410 बोरी बरामद

आँखों देखी
2 Min Read

गाजियाबाद। मोदीनगर के गांव भोजपुर में नकली सीमेंट बेचने का मामला सामने आया है। विक्रेता अल्ट्राटेक कंपनी का लेवल लगाकर नकली सीमेंट बेच रहा था। कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस ने दोनों दुकानों से 410 सीमेंट की बोरी बरामद की हैं। इस कार्रवाई के बाद सीमेंट व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि एक अल्ट्राटेक कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक संजय शर्मा ने भोजपुर थाने में तहरीर दी है कि कंपनी के लेवल लगाकर नकली सीमेंट दो दुकानों पर बेचा जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि पहले इस मामले में कॉपीराइट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई और फिर कंपनी के अधिकिारयों के साथ पुलिस को मौके पर भेजा गया।

पुलिस ने पहले गांव भोजपुर में एक दुकान पर छापा मारा जहां से 310 बोरी बरामद की और फिर कस्बा फरीदनगर की दुकान पर छापेमारी कर 100 बोरी सीमेंट की बरामद की। पुलिस ने विश्वेंद्र निवासी भोजपुर और गौरव निवासी फरीदनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया बोरी में रेत भरा हुआ था और कंपनी का लेवल लगाकर बेचा जा रहा था। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीम दबिश दे रही है।

Share This Article