पेशावर। भारत से पाकिस्तान गई दो बच्चों की मां अंजू (34) ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद अपने पाकिस्तानी फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह (29) से निकाह कर लिया। धर्म परिवर्तन के बाद अंजू का नाम अब फातिमा हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों ने पेशावर के अपर दीर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में मंगलवार को निकाह किया। दोनों ने बयान दर्ज कराया कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं। मोहर्रर शहर पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद वहाब ने बताया कि फातिमा को पुलिस सुरक्षा के तहत अदालत से घर भेज दिया गया।
यूपी की रहने वाली अंजू की शादी राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाले अरविंद से हुई थी। उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है। अंजू घर से जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली और वाघा-अटारी सीमा से होते हुए वैध तरीके से पाकिस्तान पहुंची।
हालांकि इन सब बातों के बीच अंजू और नसरुल्ला अभी भी यही कह रहे हैं कि उन दोनों ने निकाह नहीं किया है. अंजू ने एक भारतीय टीवी चैनल को बताया है वह जल्द ही भारत लौट आएगी।
शामली में धर्म परिवर्तन कर शानुम बनी शालिनी‚ मंदिर में की शादी
शामली / झिंझाना। वहीं धर्म परिवर्तन कर शाहनुमा उर्फ शानुम से बनी शालिनी को पहले हिंदू लड़के से प्यार हुआ, फिर धर्म बदल कर मंदिर में शादी कर ली। उसने कहा कि हमारे पूर्वज भी हिंदू ही थे। हिंदू धर्म से प्रभावित होकर मैंने यह कदम उठाया। साथ जीने मरने की कसमें खाई हैं। अब वह रूपक के बिना नहीं रह सकती है।
झिंझाना थाना क्षेत्र के गुर्जरपुर गांव की शाहनुमा का पास के गांव मछरौली निवासी युवक रूपक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था। दो दिन पूर्व ही युवती के परिजनों ने युवक रूपक का झिंझाना के ऊन रोड सीएचसी के पास से अपहरण कर लिया था, जिसे बाद में पुलिस ने मेरठ करनाल हाईवे से बरामद कर लिया था। पुलिस ने युवती पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था।
सोमवार को युवती ने सिविल जज की कोर्ट में प्रेमी के पक्ष में बयान दिए तथा उसी के साथ रहने की इच्छा जताई थी। भाजपा के जिलामंत्री विवेक प्रेमी ने बताया कि कई नेताओं की मौजूदगी में शाहनुमा ने शालिनी बनकर एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है। अब दोनों दिल्ली में हंसी खुशी से रह रहे हैं।
सचिन और सीमा से फिर होगी पूछताछ
ग्रेटर नोएडा / जेवर/ रबूपुरा । पाकिस्तान की सीमा से शादी का दावा करने वाले सचिन मीणा से दो जांच एजेंसियों ने मंगलवार को एक बार फिर पूछताछ की। सीमा को भी पुलिस दो घंटे के लिए किसी अज्ञात स्थान पर ले गई थी।
जांच टीम सचिन और उसके फुफेरे भाई से अभी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सचिन के संबंध में उसके अहमदगढ़ निवासी फुफेरे भाई को काफी जानकारी थी। इस बीच, सचिन की निशानदेही पर बुलंदशहर में जनसेवा केंद्र चलाने वाले भाइयों प्रमोद व पवन को पुलिस ने धोखाधड़ी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सचिन व सीमा के पास से जो आधार कार्ड बरामद हुए, उनमें यहीं से हेरफेर किया गया था।